Math, asked by nitishn4573, 11 months ago

एक आयताकार खेत का विकर्ण उसकी छोटी भुजा से 60 मीटर अधिक लंबा है | यदि बड़ी भुजा से 30 मीटर अधिक हो, तो खेत की भुजाएँ ज्ञात कीजिए|

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer:

एक आयताकार खेत की छोटी भुजा  90 m तथा  बड़ी भुजा 120 m है।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए, एक आयताकार खेत की छोटी भुजा = x m

तब, खेत का विकर्ण = (x + 60) m तथा खेत की बड़ी भुजा =( x + 30) m

पायथागोरस प्रमेय द्वारा ,

विकर्ण² = छोटी भुजा² + बड़ी भुजा²

(x + 60)² = x² + (x + 30)²

x² + 120x + 3600 = x² + x² + 60x + 900

x² + 120x + 3600 = 2x² + 60x + 900

2x² - x² + 60x - 120x  + 900 - 3600 = 0  

x² - 60x - 2700 = 0

x² - 90x + 30x - 2700 = 0

x(x - 90) + 30(x - 90) = 0

(x - 90)(x + 30) = 0

(x - 90) = 0 या (x + 30) = 0

x = 90 या x = - 30

किसी भी भुजा की लंबाई ऋणात्मक नहीं होती इसलिए x ≠ -30

खेत की छोटी भुजा, x = 90  m

खेत की बड़ी भुजा =( x + 30) m = 90 + 30 = 120 m  

अतः एक आयताकार खेत की छोटी भुजा  90 m तथा  बड़ी भुजा 120 m है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

3 वर्ष पूर्व रहमान की आयु (वर्षों में) का व्युत्क्रम और अब से 5 वर्ष पश्चात् आयु के व्युत्क्रम का योग 1/3 है | उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12658140

एक क्लास टेस्ट में शेफाली के गणित और अंग्रेजी में प्राप्त किए गए अंकों का योग 30 है | यदि उसको गणित में 2 अंक अधिक और अंग्रेजी में 3 अंक कममिले होते, तो उनके अंकों का गुणनफल 210 होता | उसके द्वारा दोनों विषयों में प्राप्त किए अंक ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12658131

Similar questions