Business Studies, asked by matrekishan360, 3 months ago

एक अच्छी पूंजी संरचना में क्या-क्या गुण होना चाहिए​

Answers

Answered by tinkik35
3

Answer:

एक कंपनी को इस प्रकार की पूंजी संरचना का निर्माण करना चाहिए जिससे कंपनी के उद्देश्य की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सके|

इसलिए कंपनी को आदर्श पूंजी संरचना की स्थिति को चुनना चाहिए |एक पूंजी संरचना सभी कंपनियों के लिए सभी समयो में आदर्श नहीं हो सकती सामान्य तथा आदर्श पूंजी संरचना के निम्न गुण होने चाहिए

1 सरलता कंपनी का पूंजी ढांचा प्रारंभ में एकदम सरल होना चाहिए सरलता का तात्पर्य यह है कि प्रारंभ में कम प्रकार की प्रतिभूतियों से धन संग्रह किया जाए |यदि प्रारंभ में ही अनेक प्रकार से धन एकत्र किया जाता है तो उसमें नए प्रस्तावों के प्रति विनियोक्ताओ के मन में संदेह पैदा हो सकता है |

2 लोच - पूर्ण पूंजी ढांचा इस प्रकार का होना चाहिए जिससे व्यवसाय को बढ़ती हुई आवश्यकताओं के लिए भविष्य में भी वित्त प्राप्त किया जा सके |कम पूंजी की आवश्यकता होने पर पूंजी अथवा कोषो को कम करना भी संभव होना चाहिए |

3 पूर्ण उपयोग इस संस्था में उचित पूंजीकरण की स्थिति होनी चाहिए न तो अल्प- पूंजीकरण हो और न अति - पूंजीकरण |

जब संस्था में उचित पूंजीकरण होता है तब संस्था के पास पूंजी साधन बेकार नहीं पड़े रहते हैं तथा उनका अच्छा उपयोग होता है |

4 पर्याप्त तरलता उपक्रम को स्थिति एवं तरल संपत्तियों का एक उचित अनुपात निर्धारित करना चाहिए |तरल संपत्तियों से तात्पर्य चल संपत्तियों से है |जैसे रोकड़, बैंक ,चालू ,विनियोग तथा प्राप्तियां आदि |कंपनी की संपत्तियों का मिश्रण इस प्रकार होना चाहिए जिससे संस्था के पास सदैव तरलता बनी रहे |किसी भी संस्था को अपनी पूंजी का कुछ भाग तरल रूप में अवश्य रखना चाहिए |

Hope it help

Similar questions