Math, asked by Jaheerbasha589, 9 months ago

एक खेल में एक रूपए के सिक्के को तीन बार उछाला जाता है और प्रत्येक बार का परिणाम लिख लिया जाता है | तीनों परिणाम समान होने पर, अर्थात् तीन चित या तीन पट प्राप्त होने पर, हनीफ खेल में जीत जाएगा, अन्यथा वह हार जाएगा | हनीफ के खेल में हार जाने कि प्रायिकता परिकलित कीजिए |

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Step-by-step explanation:

जब एक रुपए के सिक्के को 3 बार उछाला जाता है तो संभाव्य परिणाम है :  

एक सिक्के को तीन बार उछलने पर प्राप्त सभी सम्भावना , S = {(HHH), (THH), (T T H), (TT,T), (HT,T), (HHT), (H TH), (TH T) } , n(S) = 8

मान लीजिए तीनों परिणाम सामान होना घटना A है अर्थात {(H, H, H), (T, T, T)};  n(A) = 2

हनीफ के खेल में जीत जाने की प्रायिकता , P(A) = n(A)/n(S) = 2/8 = 1/4

हम जानते हैं कि, P(A) + P(A') = 1

हार जाने की प्रायिकता ,  P(A') = 1 - P(A)

P(A') = 1 - 1/4  

P(A') = 3/4

अतः, हनीफ के खेल में हार जाने की प्रायिकता, P(A') = 3/4

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक पेटी में 90 डिस्क (discs) हैं, जिन पर 1 से 90 तक संख्याएँ अंकित हैं | यदि इस पेटी में से एक डिस्क यादृच्छया निकाली जाती है तो इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि इस डिस्क पर अंकित होगी :

(i) दो अंकों कि एक संख्या

(ii) एक पूर्ण वर्ग संख्या

(iii) 5 से विभाज्य एक संख्या |

https://brainly.in/question/12661523

144 बाल पेनों के एक समूह में 20 बाल पेन खराब हैं और शेष अच्छे हैं | आप वाही पेन खरीदना चाहेंगे जो अच्छा हो, परन्तु खराब पेन आप खरीदना नहीं चाहेंगे | दुकानदार इन पेनों में से, यादृच्छया एक पेन निकालकर आपको देता है | इसकी क्या प्रायिकता है कि

(i) आप वह पेन खरीदेंगे ?

(ii) आप वह पेन नहीं खरीदेंगे ?

https://brainly.in/question/12661521

Similar questions