Science, asked by micahjosephine8241, 1 year ago

एकाधिकार एवं नियन्त्रित व्यापार अधिनियम का उद्देश्य क्या है?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

hiiii

your answer is here !

Explanation:

एकाधिकार एवं नियंत्रित व्यापार अधिनियम (1959) व्यापारियों के एकाधिकार को नियंत्रित करने तथा इससे उपभोक्ता को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए बनाया गया अधिनियम है। यदि कोई व्यापारी किसी दूसरे व्यापारी को किसी एक क्षेत्र में व्यापार न करने दे या फिर ऐसी व्यापार नीतियों का प्रयोग करे जिससे वस्तुओं के बीच प्रतिस्पर्धा न हो सके तो उपभोक्ताओं को कई समस्याएँ हो सकती हैं। इसी प्रक्रिया को खत्म करने हेतु एकाधिकार जाँच आयोग की अनुशंसा के बाद इस अधिनियम को लागू किया गया।

follow me !

Similar questions