Economy, asked by joysehgal9541, 11 months ago

एकाधिकार और द्वयाधिकार में अन्तर कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

अर्थशास्त्र में जब कोई एक व्यक्ति या संस्था का किसी उत्पाद या सेवा पर इतना नियंत्रण हो कि वह उसके विक्रय से सम्बन्धित शर्तों एवं मूल्य को अपनी इच्छानुसार लागू कर सके तो इस स्थिति को एकाधिकार (monopoly) कहते हैं। अर्थात बाजार में प्रतियोगिता का अभाव एकाधिकार की मुख्य विशेषता है। Monopoly शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द से हुई है। मूल शब्द है monopollein जो दो शब्दो से मिलकर बना है- mono और pollein अर्थात् mono का अर्थ है एक एवं pollein का अर्थ है बाजार । एकाधिकार का अर्थ हुआ। वैसा बाजार जिसमे एक विक्रेता एवं अधिकतम संख्या मे क्रेता मौजूद हो।

Answered by shishir303
0

एकाधिकार और द्वयाधिकार में निम्न अंतर होते हैं।

(1)

एकाधिकार का तात्पर्य उस बाजार से है, जिसमें किसी वस्तु विशेष का केवल एक ही उत्पादक अथवा विक्रेता होता है।

द्वयाधिकार का तात्पर्य ऐसे बाजार से है जब जहां एक वस्तु का उत्पादन अथवा विक्रय करने वाले दो व्यक्ति होते हैं। यह अल्पाधिकार का सबसे सरल रूप होता है

(2)

एकाधिकार में केवल एक अकेला विक्रेता होता है।

द्वयाधिकार में दो विक्रेता होते हैं।

(3)

एकाधिकार में प्रतिस्पर्धा का कोई स्थान नहीं होता है।

द्वयाधिकार में दोनों में गैर कीमत प्रति स्पर्धा होती है।

(4)

एकाधिकार में वस्तु विभेद नहीं होता है।

द्वयाधिकार में वस्तु विभेद होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

इस पाठ के संबधित प्रश्न....

एकाधिकारी प्रतियोगिता तथा अल्पाधिकार में अन्तर बताइए।

https://brainly.in/question/15499195

Similar questions