Chemistry, asked by rohansm5098, 10 months ago

एकक कोष्ठिका को अभिलक्षणित करने वाले पैरामीटरों के नाम बताइए।

Answers

Answered by kamalraja8786
16

Answer:

इकाई कोष्ठिका : किसी क्रिस्टल जालक का वह छोटे से छोटा भाग जिसकी पुनरावर्ती से सम्पूर्ण क्रिस्टल का निर्माण होता है एकक कोष्ठिका या इकाई सैल कहलाता है , अर्थात एकक कोष्ठिका किसी क्रिस्टल का सबसे छोटा भाग होता है या हम कह सकते है एकक कोष्ठिका किसी ठोस की आधारभूत और सबसे छोटा आयतन घेरने वाली संरचना होती है।

निचे एक क्रिस्टल जालक का चित्र दर्शाया गया है इसमें एकक कोष्ठिका को गहरे काले रंग द्वारा प्रदर्शित किया गया

Answered by shishir303
8

एकक कोष्ठिका को अभिलक्षणित करने वाले दो पैमामीटर..

  1. एकक कोष्ठिका की कोर की विमाएँ आपस में लंबवत हो भी सकती या नही भी हो सकती हैं।
  2. कोरों के मध्य के कोण (a, B, y)

एक एकक कोष्ठिका एक क्रिस्टल जालक का लघुत्तम भाग होती है, जब इसे अलग-अलग दिशाओं में पुनरावर्त किया जाता है तो एक पूर्ण जालक की उत्पत्ति होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

किस प्रकार के ठोस विद्युत चालक, आघातवधर्य और तन्य होते हैं?  

https://brainly.in/question/15470095

जालक बिंदु' से आप क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/15470130

Similar questions