Hindi, asked by ayushKumar324099, 10 months ago

फादर बुल्के ने भारत में रहते हुए हिंदी के उत्थान के लिए क्या कार्य किए?​

Answers

Answered by NikitayAdAv23
120

Answer:

hlo ,here is your answer.

यद्यपि फादर बुल्के की मातृभाषा अंग्रेजी थी तथापि हिंदी के प्रति उनका प्रेम काफी था। भारतीयों के द्वारा अपनी मातृभाषा की उपेक्षा

उनसे देखी नहीं जाती थी। उन्होंने हिंदी को राष्ट्रभषा बनाने के लिए अथक प्रयास किए और वो आजीवन हिंदी को दर्जा दिलवाने की कोशिश करते रहे।

Explanation:

if it helps you plz mark as brainliest answer.

Answered by Chaitanya1696
0

हमें एक प्रश्न दिया गया है कि सिड पिता भुलके हिंदी की भाषा को उत्थान में कैसे मदद करते हैं I

  • फादर केमिली बुल्के भारत में बेल्जियम के जेसुइट मिशनरी थे, जिन्हें "भारत के सबसे प्रसिद्ध ईसाई हिंदी विद्वान" के रूप में जाना जाने लगा।
  • जब फादर बुल्के 1935 में भारत आया तो उन्हें आश्चर्य और दुख हुआ जब उन्होंने महसूस किया कि बहुत से शिक्षित लोग अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से अनजान थे।
  • वे अंग्रेजी में बात करना गर्व की बात समझते थे।
  • उन्होंने संकल्प लिया कि मेरा कर्तव्य लोगों की भाषा में महारत हासिल करना होगा I
  • हिंदी शोध और अनुवाद कार्य में उनकी आजीवन भागीदारी ने उन्हें एक अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश के लिए सामग्री इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया I

PROJECT CODE: #SPJ3

Similar questions