football khelne ki vidhi Hindi me
Answers
फुटबॉल खेलने की विधि (हिंदी में)
फुटबॉल का खेल एक मैदानी खेल है। यह एक आयताकार मैदान पर खेला जाता है, जिसकी लंबाई 100 से 110 मीटर और चौड़ाई 65 से 75 मीटर तक होती है।
यह एक टीम खेल है, हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
इस खेल में पैरों द्वारा एक बड़ी सी गेंद को ठोकर मारकर विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में भेजना होता है, जिसे गोल करना कहते हैं। जो टीम निर्धारित समय में ज्यादा गोल करती है, वही विजेता मानी जाती है।
गोल पोस्ट पर एक गोलरक्षक भी होता है। बाकी हर टीम के 10 खिलाड़ी मैदान में फैले होते हैं और गेंद को पैरों द्वारा लुढ़का कर विरोधी टीम के गोलपोस्ट में डालने का प्रयत्न करते हैं।
इस खेल की अवधि 90 मिनट होती है। इसमें 45 45 मिनट के दो हाफ होते हैं। बीच में एक मध्यांतर होता है। इस खेल में खिलाड़ी की अलग-अलग पोजीशन होती है, जो कि इस प्रकार है...
स्ट्राइकर — इसका मुख्य कार्य गेंद पर किक मारना होता है।
डिफेंडर्स — इनका कार्य विरोधी टीम के द्वारा किए गए गोल करने के प्रयास को रोकना होता है।
मिडफील्डर्स — यह विरोधी टीम से फुटबॉल छीनकर अपने साथी खिलाड़ियों को पास करते रहते हैं।
गोलकीपर — इस खिलाड़ी का कार्य अपनी-अपनी टीम के लिए वह गोलरक्षक की भूमिका निभाना है। यह गोलपोस्ट के पास खड़ा रहता है और विपक्षी टीम द्वारा किए जाने वाले गोल की रक्षा करता है।
फुटबॉल की टीम में पेनल्टी कॉर्नर व पेनाल्टी शूटआउट होते हैं।
मैच ड्रा होने की स्थिति में अर्थात तय समय 90 मिनट तक दोनों टीमों के गोल बराबर रहने पर पेनाल्टी शूटआउट से निर्णय लिया जाता है।
फुटबॉल के कुछ प्रमुख शॉट्स के नाम हैं..थ्रो-इन, गोल-किक, कॉर्नर किक इनडायरेक्ट फ्री किक, डायरेक्टर फ्री किक, पेनाल्टी किक, ड्रॉप बॉल आदि।