(ग) अजुबा अपने जिस भाग द्वारा जनन करता है, वह है-
(1) तना
(2) पत्ती (3) जड़
(4) पुष्प
Answers
Answered by
0
Answer:
Question is wrong
Explanation:
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (2) पत्ती
स्पष्टीकरण ⦂
अजूबा पौधा पत्ती द्वारा जनन करता है।
अजूबा पौधे ब्रायोफिलम जाति का पौधा होता है। इसकी पत्तियां काफी बड़ी बड़ी और अंडाकार होती हैं, जो कानों की तरह लटकती रहती हैं। इन पत्तियों के किनारे खाँचेदार होते हैं। हरी-पीली और माँसल इन पत्तियों के खाँचे में लगातार विभाजन करने वाली कोशिकाओं का समूह होता है। इन खाँचों में उपस्थित यही कोशिकाएं समसूत्री विभाजन कर पत्तियों पर छोटी-छोटी कलिका का बना लेती है। इन्हें पतियों की आँख कहा जा सकता है। धीरे-धीरे यही आँखें विकसित होकर नया पौधा बन जाती हैं। इसी कारण अजूबा पौधे में जनन पत्ती द्वारा होता है।
Similar questions