Political Science, asked by sumitgajpati7531, 2 months ago

गुजरात नवनिर्माण आंदोलन 2 Mark's ans​

Answers

Answered by dbughra
1

Answer:

गुजरात में 1973 में एक प्रोटेस्ट हुआ था, जो कि करप्शन और इकोनॉमिक क्राइसिस की वजह से किया गया था। इसका नाम नवनिर्माण आंदोलन था। यह प्रोटेस्ट एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने शुरू किया था, जो धीरे-धीरे मध्यम वर्ग के बीच पहुंच गया और वे लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए। गुजरात के नवनिर्माण आंदोलन ने इंदिरा गॉंधी की सरकार को हिलाकर रख दिया था। इस आंदोलन ने गुजरात की तत्कालीन सरकार को तोड़ने का काम किया था।

Pls mark me at brainlist and follow me ☺️

Answered by sunakat483
0

Answer:

गुजरात में 1973 में एक प्रोटेस्ट हुआ था, जो कि करप्शन और इकोनॉमिक क्राइसिस की वजह से किया गया था। इसका नाम नवनिर्माण आंदोलन था। यह प्रोटेस्ट एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने शुरू किया था, जो धीरे-धीरे मध्यम वर्ग के बीच पहुंच गया और वे लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए। गुजरात के नवनिर्माण आंदोलन ने इंदिरा गॉंधी की सरकार को हिलाकर रख दिया था। इस आंदोलन ने गुजरात की तत्कालीन सरकार को तोड़ने का काम किया था।

आज कल जो प्रोटेस्ट हो रहे हैं, उसे अगर आप समझने की कोशिश करेंगे, तो पाएंगे कि यह मुद्दा नागरिकता कानून से ज़्यादा हिन्दू-मुस्लिम मुद्दा बन गया है। ज़्यादातर लोग, जिनसे सुनो बस यही कह रहे हैं कि मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है। कई लोगों को बाकि राज्यों जैसे कि असम, मेघालय, त्रिपुरा वगैरह में हो रहे प्रोटेस्ट का तनिक भी ज्ञान नहीं है।

मीडिया सबको बेवकूफ बना रही है, नेता सबको बेवकूफ बना रहे हैं और हम और आप इसमें बेवकूफ बनते जा रहे हैं। स्टूडेंट्स यूनियन का असली असर अगर किसी को समझना है तो नवनिर्माण आंदोलन से समझिए। सिर्फ आग लगा देना, पत्थरबाज़ी करना ही आंदोलन नहीं होता है।

Similar questions