Hindi, asked by chindarkarjay5126, 10 months ago

गगरी फूटी बैल पियासा इंदर सेना के इस खेलगीत में बैलों के प्यासा रहने की बात क्यों मुखरित हुई है ?

Answers

Answered by laabhansh9545jaiswal
9

Explanation:

मार्क अस ब्रैंलिएस्ट आंसर।।।

Attachments:
Answered by bhatiamona
14

गगरी फूटी बैल पियासा इंदर सेना के इस खेलगीत में बैलों के प्यासा रहने की बात

यहाँ पर ग्रामीण लोगों तथा जीव-जन्तुओं की गर्मी में दशा का वर्णन मिलता है| बच्चे कहते है, मेघ अभी तुम्हारे द्वारा बारिश नहीं हुई है| चारों तरफ़ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है |

पानी की कमी के कारण गगरी की दशा फूटी जैसे हो गई है। अर्थात जैसे फूटी गगरिया में पानी नहीं रहता, ऐसे हालात गर्मी ने बना दिए हैं। किसी के भी घर गगरिया में पानी नहीं बचा है। किसान तथा उसके बैल पानी के लिए तरस रहे हैं। यदि पानी नहीं बरसेगा तो बैल मर जाएँगे। बैलों के बिना खेती संभव नहीं है। किसान तो प्यास और बैलों दोनों के अभाव में ही मर जाएगा। अतः खेलगीत में बैलों का नाम मुखरित होता है।

Similar questions