क्या इंदर सेना आज के युवा वर्ग का प्रेरणास्रोत हो सकती है? क्या आपके स्मृति - कोश में ऐसा कोई अनुभव है जब युवाओं ने संगठित होकर समाजोपयोगी रचनात्मक कार्य किया हो, उल्लेख करें।
Answers
नहीं, हमारा समाजोपयोगी रचनात्मक कार्य का अनुभव नीचे दिया गया है --
Explanation:
इंदर सेना आज के युवा वर्ग का प्रेरणास्रोत बिल्कुल नहीं हो सकती है। क्यूंकि इंदर सेना स्वयं कुछ नहीं करती है। बल्कि इंदर सेना पुरानी परम्पराओं को आधार बना कर यह कार्य करते हैं। अतः इसका उद्देश्य भले ही बारिश करवाने का रहा हो परन्तु यह समाज में भलाई के नाम पर बर्बादी थी। लेखक स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए कहता है कि यदि सारे बच्चे मिल कर पानी का इंतज़ाम करते तो हम इसे प्रेरणास्रोत मान सकते हैं।
मुझे एक अनुभव याद है, जब हम बच्चों ने मिल कर सही में समाज उपयोगी कार्य किया था। हमारी गली के बाहर ऐसा स्थान था, जहाँ पर खुदाई का काम चला था। लेकिन काम समाप्त होने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया। जिसके कारण सभी लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अंततः हम बच्चों ने मिल कर वहां से मलबा उठाना आरंभ किया तथा उस स्थान को साफ़ किया। हम सब ने पैसे मिला कर कुछ पौधे खरीदे और वहां वृक्षा रोपण किया जिसके कारण आज वहां चार पेड़ खड़े हैं। इस कार्य के लिए सभी लोगों ने हमारी प्रशंशा की और पूरी सोसाइटी ने हमें सम्मानित किया।