Hindi, asked by Vishalsamant1566, 11 months ago

ह्रदय की कोमलता को बचाने के लिए व्यवहार की कठोरता भी कभी - कभी ज़रूरी हो जाती है - प्रस्तुत पाठ के आधार पर स्पष्ट करें।

Answers

Answered by bhatiamona
6

ह्रदय की कोमलता को बचाने के लिए व्यवहार की कठोरता भी कभी - कभी ज़रूरी हो जाती है, लेखक कहता है कि हमें इनसे सीख लेनी चाहिए कि अपने हृदय की कोमलता को बचाने के लिए व्यवहार की कठोरता कभी-कभी ज़रूरी हो जाती है। शिरीष के फूलों की कोमलता को देखकर पर्वतीय कवियों ने समझा की उसका सब कुछ कोमल है, पर यह सच नहीं है| इस के फल इतने मजबूत होते है की नए फूलों के निकल आने पर भी स्थान नहीं छोड़ते| अंदर की कोमलता को बचाने के लिए ऐसा कठोर व्यवहार जरूरी हो जाता है |

यदि हम अपना व्यवहार कभी कठोर कर लेते हैं, तो लोगों से ठगे जाने का खतरा कम हो जाता है कोई भी बेबकुफ़ नहीं बना सकता |

Similar questions