Hindi, asked by chauhanarti5125, 11 months ago

सर्वग्रासी काल की मार से बचते हुए वही दीर्घजीवी हो सकता है, जिसने अपने व्यवहार में जड़ता छोड़कर नित बदल रही स्थितियों में निरंतर अपनी गतिशीलता बनाए रखी है। पाठ के आधार पर स्पष्ट करें।

Answers

Answered by stains2005
0

Answer:

i don't know hindi haaaaaaaaa

Answered by sindhu789
1

पाठ के आधार पर स्पष्ट निम्नलिखित है

Explanation:

काल अर्थात समय सब को अपना ग्रास बना लेता है। समय का प्रभाव सभी व्यक्ति, वस्तु, तथा स्थान पर दिखाई देता है। कवि समस्त प्राकृतिक और मानवीय वैभव में  रम कर चुकता नहीं और निरंतर आगे बढ़ते जाने की प्रेरणा अपने साहित्य द्वारा प्रदान करता है। पुरानी पीढ़ी और हम सब में नएपन के स्वागत का साहस देखना चाहता है। नित्य परिस्थितियां बदल रही हैं अगर हम भी नहीं बदले तो हम अपनी गतिशीलता को बनाये नहीं रख पाएंगे अर्थात हमें प्रकृति के व्यवहार से सीख ले कर अपने व्यवहार में जड़ता छोड़ कर नित बदल रही परिस्थितियों में निरंतर गतिशील बनना चाहिए। पाठ में इस बात को शिरीष वृक्ष के माध्यम से समझाया गया है। यही इस पाठ का मूल भाव है।

Similar questions