Hindi, asked by nitesh8059, 4 hours ago

*'हस्ती' का समानार्थी शब्द है:*

1️⃣ पहाड़
2️⃣ छोटी नाव
3️⃣ गैरहाज़िरी
4️⃣ वजूद​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- हस्ती' का समानार्थी शब्द है :-

1️⃣ पहाड़

2️⃣ छोटी नाव

3️⃣ गैरहाज़िरी

4️⃣ वजूद

उतर :- वजूद l

व्याख्या :-

हम जानते है कि,

→ हस्ती शब्द का अर्थ होता है :- किसी व्यक्ति का अस्तित्व या व्यक्तित्व । और किसी व्यक्ति की वास्तविकता या हैसियत l

जैसे कई बार कहा जाता है कि :- तुम्हारी क्या हस्ती है l यानि की तुम्हारा क्या अस्तित्व है , उसका परिचय दो l

इसलिए हम कह सकते है कि 'हस्ती' का समानार्थी शब्द वजूद है l

अतरिक्त जानकारी :-

→ 'हस्ती' के कुछ अन्य समानार्थी शब्द निम्न है :- हाथी , गज , गजेंद्र , मतंग , नाग , राज आदि l

यह भी देखें :-

(vi)

-चरम

अथवा

निम्नलिखित शब्दों के अनेकार्थी शब्द लिखिए (कोई चार):

जलज

(ii) भवन

(iii) वर 8

(iv) घन

(v) हरि

(vi) कुंभ

(ख...

https://brainly.in/question/41169428

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ वजूद

स्पष्टीकरण : ‘हस्ती’ का समानार्थी शब्द ‘वजूद’ होगा। हस्ती और वजूद दोनों उर्दू भाषा के शब्द है, जिनका हिंदी में अर्थ होगा... व्यक्तित्व, अस्तित्व।

हिंदी में ‘हस्ती’ ‘हाथी’ का पर्यायवाची होता है।

✎... समानार्थी शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है, वो शब्द जिनको बोलने में उच्चारण अलग हों, लेकिन अर्थ एक समान हों। उन्हें समानार्थी शब्द कहते हैं। इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहा जाता है।  

जैसे...  

वृक्ष : तरू, पेड़, पादप, विटप, गाछ, द्रुम।  

जंगल : कानन, वन, अरण्य, विपिन, कान्तार।  

नदी : सरिता, निमग्ना, वाहिनी, स्रोतस्विनी, तटिनी, तरंगिणी।  

पृथ्वी : सरिता, भूमि, वसुन्धरा, धरती, अचला, इला।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

आदर पर्यायवाची शब्द

https://brainly.in/question/23393397

दैनिक का समानार्थी शब्द क्या है

https://brainly.in/question/37404453

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions