Hindi, asked by hkousar80, 6 months ago


ईश्वर को जग के प्रकाश का स्वामी क्यों कहा गया है ​

Answers

Answered by shishir303
0

ईश्वर को जग के प्रकाश का स्वामी इसलिए कहा गया है, क्योंकि कविता में कवि ने प्रकाश बिखेरने वाले सूर्य, चंद्रमा, तारों आदि को ईश्वर का स्वरूप ही माना है, इसीलिए उन्हें जग के प्रकाश का स्वामी कहा गया है।

व्याख्या :

‘हे जग के स्वामी’ कविता में कवि कहता है कि ईश्वर प्रकाश रूपी सूर्य बनकर पूरे संसार को प्रकाशित कर रहा है। सूर्य की सफेद किरणों से पूरा जगह आलोकित हो रहा है। वह चांद और आसमान में असंख्य तारे बनकर ईश्वर का श्रंगार करने को चमक रहे है और उनके प्रकाश से जग भी चमक रहा है।

Similar questions