Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म एक-दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
190

उत्तर :

जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म एक-दूसरे से निम्न प्रकार से भिन्न हैं :  

जिम्नोस्पर्म :  

१.यह अत्यंत प्राचीनतम और  सरल बीजधारी होते हैं।

२.इन पौधों द्वारा उत्पन्न बीज नग्न होते हैं।

३.बीज फलों के भीतर बंद नहीं रहता है।

४.इसमें कोन (cones) बनते हैं।

५.पाइनस, साइकैस,गिंगो इसके उदाहरण है।

 

एंजियोस्पर्म :  

१.यह अत्यंत विकसित पौधे हैं।

२.इन पौधों द्वारा उत्पन्न बीज नग्न नहीं होते हैं।

३.बीज फलों के भीतर बंद रहता है।

४.इसमें कोन (cones)  नहीं बनते हैं।

५.गेहूं -,मक्का, चावल, मटर ,चना आदि इसके उदाहरण है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by akarshit21
36

Answer:

<marquee>hope it helpful

Attachments:
Similar questions