World Languages, asked by Aayushi202122, 3 days ago

'जीवन में समय नियोजन की आवश्यकता' इस विषय पर 200 शब्दोंमें अपने विचार व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by tejindersinghdeol41
3

Answer:

समय नियोजन बहुत ही जरूरी है जैसे की हम सभी जानते है की समय ऐसा है जो सिर्फ एक बार ही हमारे पास आता है जो समय गुजर गया वह समय दोबारा नहीं आता जो इंसान समय के बारे में समझकर समय की कदर करता है वह जिंदगी में कामयाबी हासिल करता है.आज हम देखें तो बहुत सारे ऐसे सफल लोग हैं जिन्होंने समय की प्लानिंग बनाई हुई है उन्होंने यह सेट कर रखा है की अगले 1 महीने या 1 साल के अंदर वह क्या करने वाले हैं यहां तक की उन्होंने आज की भी प्लानिंग बनाई होती है हम सभी को भी उनकी तरह सफल व्यक्ति बनने के लिए समय नियोजन करना चाहिए कि हम आज या अगले 6 महीने में या अगले 1 साल में क्या करने वाले हैं तभी हम जीवन में सफल हो सकेंगे.

Similar questions