Hindi, asked by bhujbalmahesh179, 5 months ago

jal hi jeevan ha hindi eassy

Answers

Answered by varsha1439
1

Explanation:

Essay on Water is Life in Hindi । जल ही जीवन है पर निबंध : दोस्तों आज मैं कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए ‘जल ही जीवन है (Jal Hi Jeevan Hai) पर निबंध लिखने का प्रयास करी हूँ। आज इस निबंध के माध्यम से आप सभी यह जान पाएंगे कि, जल का हमारे जीवन में कितना महत्व होता है और हमारी कोशिश रहेगी कि आज मैं आप सभी को इस विषय पर काफी सरल शब्दों में अधिक-से-अधिक जानकारी दे सकूं। तो चलिए चलते हैं अपने विषय की ओर।

जल ही जीवन है।

जल पृथ्वी पर निवास करने वाले समस्त जीवो को जीवित रखने वाले प्रमुख तत्वों में से एक है। क्योंकि धरती पर रहने वाले सभी जीव-जंतु, पशु-पक्षियों कीट- पतंगे, पेड़-पौधे सहित मानव जीवन के लिए जल अमृत के समान होता है। जल के बिना सजीव जगत की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।

परंतु आज के लोग इसकी महत्ता को समझते हुए भी इसे दूषित करते जा रहे हैं। जिस कारण आज हमारे देश के लगभग आधे से अधिक क्षेत्रो में लोगो को जल संकट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मानवो की अवेहलना से पनपी इस समस्या का सामना न सिर्फ मानव जाति को बल्कि आज अन्य दूसरी सजीव प्राणियों को भी करना पड़ रहा है।


bhujbalmahesh179: thanks
Answered by parijaini
2

Answer:

  • हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। ... धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है।
Similar questions