जल धारण क्षमता सबसे अधिक होती है
(क) बलुई मृदा में
(ख) मृण्मय मृदा में
(ग) दुमटी मृदा में
(घ) बालू और दुमट के मिश्रण में
Answers
Answer:
your answer is balu aur dumat ke misran me
Explanation:
hope its help you please mark me as brainlist
Answer:
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ख) मृण्मय मृदा में सही उत्तर है।
जल धारण क्षमता सबसे अधिक मृण्मय मृदा में होती है ।
Explanation:
मृण्मय मृदा (चिकनी मिट्टी) से बर्तन खिलौने और मूर्तियां बनाई जाती हैं।
जल धारण क्षमता पानी की वह मात्रा है जो एक दी गई मिट्टी फसल के उपयोग के लिए धारण कर सकती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मृदा ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13224624#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्रश्न 1 और 2 में सबसे उपयुक्त उत्तर को चिह्नित करें।
शैल कणों के अतिरिक्त, मृदा में होते हैं I
(क) वायु और जल
(ख) जल और पादप
(ग) खनिज,जैव पदार्थ, वायु और जल
(घ) जल, वायु और पादप
https://brainly.in/question/13229064#
कॉलम A में दी गई वस्तुओं का कॉलम B में दिए गुणों से मिलान कीजिए-
कॉलम A कॉलम B
(क) जीवों को आवास देने वाली (i) बड़े कण
(ख) मृदा की ऊपरी परत (ii) सभी प्रकार की मृदा
(ग) बलुई मृदा (iii) गहरे रंग की
(घ) मृदा की मध्य परत (iv) सघन छोटे कण
(च) मृण्मय मृदा (v) हयूमस की कम मात्रा
https://brainly.in/question/13229302#