Janamdin par mitra ko badhai patra
Answers
Raghav Khanna
345 Gokhale Marg
Bareilly dinank : 12.3.16
Priy Sachin,
sprem namaste .
janma divas ke shubh avsar pr tumhe hardik badhai. Aaj ke din, hum ishwar se yeh prarthna karte hain ki ve tumhari har ichcha purn karen aur tumhare jivan ko khushiyon se bhar den.
Meri tivr ichcha thi ki main is vishesh avsar ko tumhare sath manaon pr pariksha samip hone ke karan main aisa krne mein asamarth hoon. mujhe vishvas hai ki tum meri vivashta ko smjhoge. Is shubh din pr mera man har pal tumhare hi pas rahega.
janma divas ki shubkamnaon ke sath,
tumhara priy mitr RaghavAnswer:
प्रिय अनुराग
आशा करता हूं तुम्हारे यहां सब ठीक-ठाक होगा , और तुम बिल्कुल स्वस्थ होगे। और अपने घर पर खूब मस्ती कर रहे होगे । मैं यह पत्र तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि कल तुम्हारा जन्मदिन है। और मैं तुम्हें कुछ बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ पाऊंगा। और तुम्हारे जन्मदिन को मिस कर दूंगा। इस पर मुझे बहुत खेद है ।
इसलिए तुम मेरे लिए ज्यादा दुखी मत होना। लेकिन मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं तुम्हारे अगली जन्मदिन पर जरूर आऊंगा। तुम्हारे कल के जन्मदिन के लिए तुम्हें बहुत सारी शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार । ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे । और तुम हमेशा स्वस्थ रहो। तुम अपना जन्मदिन बहुत अच्छे से मनाना । मैं तुम्हारे अगले जन्मदिन पर अवश्य आऊंगा । शेष बातें मिलने पर।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत पाणिनि