Hindi, asked by Deepanshu8256, 1 year ago

कीचड़ का काव्य पाठ के माध्यम से लेखक क्या समझना चाहता है। proper explain for 5 marks

Answers

Answered by shreyatripathi
19
कीचड़ का काव्य पाठ से लेखक कीचड़ की सुदरता का वर्णन करता है तथा उसका महत्व समझता है। लेखक कहता है कि हम अपने पुस्तक के गत्ते पर, घर की दीवारों पर, अपने शरीर के महँगे कपड़ों पर तथा फोटो के रंग जिसे हम वर्मटोन कहते है पर कीचड़ के जैसा रंग पसंद करते है परंतु कीचड़ का नाम सुनते ही सब बिगड़ जातें है। लेखक कहतें है कि हमारा अनाज कीचड़ में ही पैदा होता है और अगर यह चीज़ हर व्यक्ति समझ ले तो वह कभी भी कीचड़ का त्तिरस्कार न करेगा। इस पुरे विषय से कवी कीचड़ के सुन्दर रंग व उसकी विशेषता बाते है।
Similar questions