Social Sciences, asked by Dakshgautam701, 10 months ago

कौन-सा राज्य अरण्डी का उत्पादन सबसे अधिक करता है।

Answers

Answered by lavi1315
0

Answer:

Gujarat Rajya Mein arandi ka utpadan sabse Adhik Hota Hai.

Answered by shishir303
0

भारत में अरण्डी का उत्पादन सबसे अधिक गुजरात राज्य करता है।

अरण्डी का पेड़ एक बारहमासी झाड़ी की तरह होता है, जो आकार में लगभग 12 मीटर तक होता है। अरण्डी के पौधे से प्राप्त अरण्डी के बीजों से तेल निकाला जाता है, जो अनेक कार्यों में उपयोग में लाया जाता है।

अरण्डी के तेल के उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर है और उसके बाद चीन और ब्राजील हैं। अरण्डी के तेल का उपयोग चमड़े उद्योग, साबुन उद्योग, रबर उद्योग आदि में बहुतायत से किया जाता है। इसके अलावा इसके कई औषधीय उपयोग भी हैं। अरण्डी के तेल से कई तरह की दवाइयों का निर्माण किया जाता है। चर्म रोगों में भी अरण्डी का तेल काफी उपयोगी होता है।

Similar questions