Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

किसी कार के दो वाइपर (Wipers) हैं, परस्पर कभी आच्छादित नहीं होते हैं। प्रत्येक वाइपर की पत्ती की लंबाई 25 cm है और 115^{o} के कोण तक घूम कर सफाई कर सकता है। पत्तियों की प्रत्येक बुहार के साथ जितना क्षेत्रफल साफ हो जाता है, वह ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by abhi178
27
वाइपर की पट्टी की लंबाई = त्रिज्या = 25cm
प्रत्येक वाइपर 115° के कोण तक घूम कर सफाई कर सकता है ।
अर्थात, त्रिज्यखण्ड द्वारा वृत्त के केंद्र पर अन्तरित कोण \theta = 115°

हम जानते हैं कि ,
त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल = \frac{\theta}{360^{\circ}}\pi r^2

= 115°/360° × 22/7 × (25)²

= 23/72 × 22/7 × 625

= 627.48 cm²

अतः, दो त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल = 2 × 627.48 =1254.96 cm²

पत्तियों की प्रत्येक बुहार के साथ साफ हुआ क्षेत्रफल = दो त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल = 1254.96 cm²
Answered by shivamsinghchauhan63
2

Step-by-step explanation:

किसी कार के दो वाइपर (Wipers) हैं, परस्पर कभी आच्छादित नहीं होते हैं। प्रत्येक वाइपर की पत्ती की लंबाई 25 cm है और 115^{o} के कोण तक घूम कर सफाई कर सकता है। पत्तियों की प्रत्येक बुहार के साथ जितना क्षेत्रफल साफ हो जाता है, वह ज्ञात कीजिए।

Similar questions