किस प्रकार के ठोस विद्युत चालक, आघातवधर्य और तन्य होते हैं?
Answers
धात्विक ठोस विद्युत चालक, आघात वर्धनीय और तन्य होते हैं। धात्विक ठोस मुक्त इलेक्ट्रॉनों के समुद्र और और उनके द्वारा संलग्न धनायनों का व्यवस्थित रूप हैं। ये इलेक्ट्रॉन गतिशील होते हैं और क्रिस्टल में सर्वत्र समान रूप से फैले हुए होते हैं। यह मुक्त और गतिशील इलेक्ट्रॉन धातुओं की उच्च विद्युत और ऊष्मीय चालकता का कारण होते हैं। विद्युत क्षेत्र में प्रवेश ये इलेक्ट्रॉन धनायनों के नेटवर्क में सतत प्रवाह करते हैं। उसी प्रकार धात्विक ठोस के किसी एक भाग में यदि ऊष्मा प्रवाहित की जाये तो इलेक्ट्रॉनों के सतत् प्रवाह के कारण ये ऊष्मा पूरे धात्विक ठोस में समान रूप से फैल जाती है। इसी कारण धात्विक ठोस विद्युत चालक, आघात वर्धनीय और तन्य होते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
ठोस A, अत्यधिक कठोर तथा ठोस एवं गलित दोनों अवस्थाओं में विद्युतरोधी है और अत्यंत उच्च ताप पर पिघलता है। यह किस प्रकार का ठोस है?
https://brainly.in/question/15470127
आयनिक ठोस गलित अवस्था में विद्युत चालक होते हैं परंतु ठोस अवस्था में नहीं, व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/15470112