Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

किसी समबाहु त्रिभुज में, सिद्ध कीजिए कि उसकी एक भुजा के वर्ग का तिगुना उसके एक शीर्षलंब के वर्ग के चार गुने के बराबर होता है।

Answers

Answered by abhi178
21
माना कि ABC एक समबाहु त्रिभुज है तथा AD इसका शीर्षलम्ब है ।

हमें सिद्ध करना है : 3(भुजा)²= 4(शीर्ष लम्ब)²

माना कि इस समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा की लंबाई = a

अत: BD = DC = a/2

त्रिभुज ADC में, पायथागोरस प्रमेय से,

AD² = AC² – DC²

=a² − (a/2)²

=a² − a²/4

= 3a²/4

⇒AD= √3a/2

अब, (AD)² × 4 = (√3a/2)² × 4 = 3a²

⇒ (शीर्ष लम्ब)² × 4 = 3 × (भुजा)²

3(भुजा)²  = 4(शीर्ष लम्ब)²

या, एक भुजा के वर्ग का तिगुना ,शीर्ष लम्ब के वर्ग का चार गुणा के बराबर होता है।
Attachments:
Answered by VishalSharma01
60

Answer:

Step-by-step explanation:

दिया हुआ :-

एक भुजा के वर्ग का तिगुना उसके एक शीर्षलंब के वर्ग के चार गुने के बराबर होता है |

सिद्ध करना है :-

3(भुजा)²= 4(शीर्ष लम्ब)²

उपाय :-

माना कि ABC एक समबाहु त्रिभुज है तथा AD इसका शीर्षलम्ब है ।

माना कि इस समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा की लंबाई = a

इसलिये, BD = DC = a/2

त्रिभुज ADC में, पायथागोरस प्रमेय से,

AD² = AC² – DC²

⇒ AD²= a² − (a/2)²

⇒ AD² = a² − a²/4

⇒ AD² = 3a²/4

AD = √3a/2

अब, (AD)² × 4 = (√3a/2)² × 4 = 3a²

⇒ (शीर्ष लम्ब)² × 4 = 3 × (भुजा)²

3(भुजा)²  = 4(शीर्ष लम्ब)²

अत, साबित कर दिया है ।

Similar questions