Math, asked by nikitapal9749, 1 year ago

किसी त्रिभुज ABC जिसका कोण C समकोण है, की भुजाओं CA और CB पर क्रमश: बिंदु D औए E स्थित है|
सिद्ध कीजिए कि AE2 + BD2 = AB2 + DE2 है |

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Step-by-step explanation:

दिया गया है  :

∆ABC समकोण त्रिभुज है जहां ∠C = 90°। भुजा CA पर बिन्दु D स्थित है तथा भुजा CB पर बिन्दु E स्थित है।

सिद्ध करना है :  

AE² + BD² = AB2 + DE²

रचना : बिन्दु D को बिन्दु B तथा E से मिलाया गया।

पुन: बिन्दु E को A से मिलाया गया।

 

अब △ ACE में, ∠C =90°  

अत: पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,

AE² = AC² + CE²………... (1)

∆BCD में,∠C = 90°

अत: पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,

BD² = BC² + DC² ………... (2)

∆ABC में, ∠C = 90°

अत: पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,

AB² = AC² + BC² ………... (3)

∆CDE में, ∠C = 90°

अत: पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,

DE² = CE² + CD²…………. (4)

 

समी (1) तथा (2) को जोड़ने पर

AC² + BD² = AC² + CE² + BC² + CD²

AC² + BD² = (AC² + BC²) + (CE² + CD²)

 

समीकरण (3) तथा (4) से BC² + AC²  तथा CE² + CD² का मान रखने पर

AC² + BD² = AB² + DE²

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

10m लंबी एक सीढ़ी एक दीवार पर टिकाने पर भूमि से 8m की ऊँचाई पर स्थित एक खिड़की तक पहुँचती है। दीवार के आधार से सीढ़ी के निचले सिरे की दूरी ज्ञात कीजिए।

brainly.in/question/12659090

एक हवाई जहाज एक हवाई अड्डे से उत्तर की ओर 1000 km/hr की चाल से उड़ता हेै। इसी समय एक अन्य हवाई जहाज उसी हवाई अड्डे से पश्चिम की ओर 1200km/hr की चाल से उड़ता हेै। 11/2 घंटे के बाद दोनों हवाई जहाजों के बीच की दूरी कितनी होगी?

brainly.in/question/12659089

Attachments:
Similar questions