Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
29

उत्तर :  

किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य निम्न प्रकार से बनाएँगे :  

विद्युत अपघटनी परिष्करण में जिस धातु (M) को परिष्कृत करना है, उसकी मोटी पट्टी को ऐनोड तथा उसी धातु (M) की शुद्ध पतली पट्टी को कैथोड बनाते हैं। धातु (M) के किस लवण के जलीय विलयन को विद्युत अपघट्य बनाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by sudhanshup999
1

Answer:

जो धातु ऑक्साइड अम्लीय और क्षारीय दोनों प्रकार के व्यवहार प्रकट करते हैं उन्हें उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैं।

उदाहरण: ऐलुमिनियम ऑक्साइड (Al2O3) ज़िंक ऑक्साइड (ZnO)

(I) Al2O3 + 6HCl → 2AlCl3 + 3H2O ( क्षारीय व्यवहार )

Al2O3 + 2NaOH → 2NaAlO2 + H2O ( अम्लीय व्यवहार )

(Ii) ZnO + 2HCl → ZnCl2 + H2O ( क्षारीय व्यवहार )

ZnO + 2NaOH → Na2ZnO2 + H2O ( अम्लीय व्यवहार )

Similar questions