Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
42

उत्तर :

धातुओं मैग्नीशियम (Mg), एलेमुनियम (Al), जिंक (Zn) तथा आयरन (Fe) तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगी क्योंकि ये सक्रियता श्रेणी (reactivity series) में हाइड्रोजन के ऊपर की ओर स्थित है ।  

धातुएँ कांपर(Cu) , चांदी (Ag) तथा पारा (Hg) जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती हैं क्योंकि ये सक्रियता श्रेणी (reactivity series) में हाइड्रोजन के नीचे की ओर स्थित है ।  

**जो धातुएं सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर की ओर स्थित होती हैं वह हाइड्रोजन की अपेक्षा अधिक सक्रिय होती हैं तथा तनु अम्लों से हाइड्रोजन मुक्त करती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by sudhanshup999
8

Answer:

आशा है कि आप को ऊपर वाले आंसर में मदद मिली होगी

Similar questions