किताब जादू का पिटारा पर अनुच्छेद लिखिए |
Answers
Answer:
you will get this from Google
किताब - जादू का पिटारा पर अनुच्छेद
किताब एक जादू के पिटारे के समान ही होती है, क्योंकि किताब अपने अंदर सब कुछ समेट कर रखती हैं। ज्ञान का अथाह भंडार किताब के अंदर समा जाता है। एक जादू का पिटारा भी अपने अंदर सब कुछ समेट कर रखता है। किताब से हमें हर तरह की जानकारी प्राप्त होती है, हम जो चाहते हैं किताब वह प्रदान करती है। हमें सवालों के उत्तर चाहिए, किताब हमें देती है। हमें किसी व्यक्ति के विषय में जानकारी चाहिए, किताब हमें देती है। हमें पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, प्रकृति के विषय में जानकारी चाहिए, किताबों हमें बताती है। प्रेरणा पाने के लिए महापुरुषों की जीवनी किताब के माध्यम से ही हमें मालूम पड़ती हैं। हर विषय पर किताब उपलब्ध है। किताबी हमें शिक्षित करती है, किताब हमें जीवन में रोजगार हासिल करने योग्य बनाती है, क्योंकि हम जो भी शिक्षा हासिल करते हैं, उसका माध्यम किताब ही बनती है। इसके लिए किताब एक जादू का पिटारा ही होती है, जो हमें हर चीज प्रदान करती है। किताब हमें हर चीज हासिल करने का आधार प्रदान करती है, इसके लिए किताब जादू का पिटारा ही है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10465749
गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव विषय पर अनुच्छेद लिखें