Hindi, asked by bajaj4136, 11 months ago

• क्या चाँद सिक्के की तरह चपटा होगा या बॉल की तरह गोल?
• आज चाँद को देखो और उसका चित्र बनाओ। एक हफ्ते बाद कैसा दिखता है और 15 दिन बाद कैसा दिखता है, उसका भी चित्र बनाओ।
आज की तारीख एक हफ्ते बाद की तारीख 15 दिन बाद की तारीख
__________ ________________ _______________

Answers

Answered by shishir303
0

क्या चाँद सिक्के की तरह चपटा होगा या बॉल की तरह गोल?

▬ नही चाँद बॉल की तरह एकदम गोल है।

आज चाँद को देखो और उसका चित्र बनाओ। एक हफ्ते बाद कैसा दिखता है और 15 दिन बाद कैसा दिखता है, उसका भी चित्र बनाओ।

आज की तारीख एक हफ्ते बाद की तारीख 15 दिन बाद की तारीख

▬ ये एक प्रायोगिक कार्य है। बेहतर अनुभव के लिये विद्यार्थी रात के समय चाँद की स्थितियों का अवलोकन करें। इसमें वो वर्तमान दिन, फिर हफ्ते बाद और फिर 15 दिन बाद का स्थितियां देखें और उसके आधार पर चित्र स्वयं बनायें।

विद्यार्थियों की सहायता के लिये साथ में चित्र दिया गया है, उसका भी अध्ययन कर सकते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“सुनीता अंतरिक्ष में”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 11)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

क्या भारत को पहचान पा रहे हो?  

• क्या कोई और जगह पहचान पा रहे हो?  

• देखो, समुद्र कहाँ-कहाँ है?  

• ग्लोब और इस फ़ोटो में क्या कुछ मिलता-जुलता है?  

• क्या कोई फ़र्क भी दिखता है?  

• क्या सुनीता अंतरिक्ष से भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बर्मा को अलग-अलग बता सकती थीं?  

https://brainly.in/question/16030174  

• क्या तुम अपने राज्य को पहचान पाए? नक्शे पर उसका नाम लिखो।

• तुम्हारे राज्य से लगे हुए कौन-से राज्य हैं?

• क्या तुम कभी किसी और राज्य में गए हो?

• शाहमीर यह सोचता है कि राज्यों के बीच में जमीन पर लाइन बनी होती है। तुम इस बारे में क्या सोचते हो?

https://brainly.in/question/16030159

Attachments:
Similar questions