• क्या कुछ पौधे बिना बीज के भी उगते हैं?
Answers
Answered by
3
◉ क्या कुछ पौधे बिना बीज के भी उगते हैं?
▬ हाँ, कुछ पौधे बिना बीज के भी उगते हैं। आमतौर पर तो सारे पौधे बीज की सहायता से ही उगते हैं, पर कुछ पौधे ऐसे हैं जो बिना बीज के ही उगते हैं। जैसे कि गन्ना, केला और गुलाब आदि के पौधे। इन पौधों को उगाने के लिए इनके तने या टहनी के छोटे से हिस्से को काटकर जमीन में गाड़ दिया जाता है। धीरे-धीरे वो तना या टहनी एक पौधे का रूप ले लेते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बीज, बीज, बीज”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -5)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• बीज के अंदर क्या होता है?
• छोटे से बीज से इतना बड़ा पौधा कैसे बनता है?
https://brainly.in/question/16029054
• अगर पौधे चलते तो क्या होता? चित्र बनाओ।
https://brainly.in/question/16029059
Answered by
2
Nice question thanx to the person answering this
Similar questions