• क्या तुम ऐसे किसी और व्यक्ति को जानते हो जो जंगलों के पेड़-पौधों के लिए काम करते हैं?
• तुम्हारा अपना सपना क्या है? सपना पूरा करने के लिए तुम क्या करोगे?
• अखबारों में से जंगल की खबरें इकट्ठी करो। क्या जंगल कटने के कारण मौसम पर प्रभाव के बारे में कोई खबर है? क्या?
• तोरांग में सूर्यमणि अपने आदिवासी रहन-सहन, नृत्य-संगीत को जिंदा रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं। क्या तुम अपने समुदाय के लिए ऐसा कुछ करना चाहोगे? तुम किस चीज़ को बचाए रखना चाहोगे?
Answers
◉ क्या तुम ऐसे किसी और व्यक्ति को जानते हो जो जंगलों के पेड़-पौधों के लिए काम करते हैं?
▬ हाँ, हम ऐसे हम एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो जंगलों के पेड़-पौधों के लिए काम करते हैं। वे एक पर्यावरणविद हैं और हमारी कॉलोनी में रहते हैं। हम अपने वनस्पति विज्ञान विषय से संबंधित कुछ प्रश्नों के समाधान के लिए अक्सर उनके घर पर जाते रहते हैं। उन्हें पेड़-पौधों के बारे में अच्छी जानकारी है।
◉ तुम्हारा अपना सपना क्या है? सपना पूरा करने के लिए तुम क्या करोगे?
▬ हमारी एक अच्छा जिम्मेदार नागरिक बनने की है। हम समाज सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुछ कार्य करना चाहते हैं।
◉ अखबारों में से जंगल की खबरें इकट्ठी करो। क्या जंगल कटने के कारण मौसम पर प्रभाव के बारे में कोई खबर है? क्या?
▬ हमने जंगल के कटने से मौसम पर क्या प्रभाव पड़ा है, इससे संबंधित अखबारों में पढीं और अखबारों से उन खबरों की कटिंग इकट्ठी की। इन खबरों में अधिकतर खबरों में जंगल की कटाई के कारण मौसम में आए बदलावों के बारे में जिक्र किया जाता है। जैसे-जैसे जंगल कटते जा रहे हैं, वैसे-वैसे मौसम भी अनियमित होता जा रहा है। गर्मी बढ़ती जा रही है और कहीं पर बाढ़ अधिक आ रही है तो कहीं पर सूखा ज्यादा पड़ रहा है।
◉ तोरांग में सूर्यमणि अपने आदिवासी रहन-सहन, नृत्य-संगीत को जिंदा रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं। क्या तुम अपने समुदाय के लिए ऐसा कुछ करना चाहोगे? तुम किस चीज़ को बचाए रखना चाहोगे?
▬ हाँ, हम अपने समुदाय, अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। हम अपने भारतीय संस्कृति के उन प्राचीन रीति-रिवाजों को जीवित रखना चाहेंगे जो पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“किसके जंगल”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 20)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• तुम्हें क्या लगता है- जंगल किसके हैं?
• बुधियामाई ने कहा- जंगल तो हमारा 'साँझा बैंक' है- न तेरा, न मेरा। क्या कोई और ऐसी चीज़ है जो हम सबका साँझा खज़ाना है, कोई उसका ज्यादा इस्तेमाल करे तो सभी को नुकसान होगा?
https://brainly.in/question/16031906
• क्या तुम्हारा ऐसा कोई साथी है, जिसे तुम अपने मन की हर बात बता सकते हो?
• कई लोग जंगल से इतनी दूर हो गए हैं कि अकसर आदिवासियों की जिंदगी नहीं समझते। कुछ तो उन्हें जंगली भी कह देते हैं। ऐसा कहना सही क्यों नहीं है?
• आदिवासी कैसे रहते हैं इस बारे में तुम क्या जानते हो? लिखो और चित्र बनाओ। क्या तुम्हारा कोई आदिवासी दोस्त है? उससे जंगल के बारे में तुमने क्या-क्या सीखा?
https://brainly.in/question/16031903