Hindi, asked by beantkaurluthra5776, 11 months ago

• तुम किसी को जानते हो जिसे जंगल से बहुत लगाव है?
• ठेकेदार ने सूर्यमणि के गाँव वालों को जंगल में जाने से रोका। सोचो क्यों?
• क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसी जगह है, जो तुम सोचते हो सभी के लिए होनी चाहिए पर वहाँ जाने से लोगों को रोका जाता है?

Answers

Answered by shishir303
0

तुम किसी को जानते हो जिसे जंगल से बहुत लगाव है?

▬ हाँ, हमारी कक्षा में हमारा एक आदिवासी दोस्त पढ़ता है। उसे जंगल से बहुत लगाव है, उसके माता-पिता आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

ठेकेदार ने सूर्यमणि के गाँव वालों को जंगल में जाने से रोका। सोचो क्यों?

▬ ठेकेदार ने सूर्यमणि के गांव वालों को जंगल में जाने से इसलिए रोका क्योंकि ठेकेदार जंगल के संसाधनों जैसे की लकड़ियों आदि को काट कर बेचता था। वह नहीं चाहता था कि दूसरे लोग भी इन संसाधनों का उपयोग करें। वह अकेला ही जंगल के संसाधनों पर कब्जा कर लेना चाहता था। इसलिए ठेकेदार ने सूर्यमणि के गांव वालों को जंगल में जाने से रोका। ◉ क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसी जगह है, जो तुम सोचते हो सभी के लिए होनी चाहिए पर वहाँ जाने से लोगों को रोका जाता है?

▬ हाँ, हमारे आस-पास ऐसी जगह है, हमारे शहर में एक वन क्षेत्र है। जहां आम लोगों को जाने से रोका जाता है। उस क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं और क्षेत्र को बड़ी-बड़ी चारदीवारी से सुरक्षित किया गया है ताकि कोई वहां पर प्रवेश ना कर सके।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“किसके जंगल”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 20)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• तुम्हें क्या लगता है, जंगल क्या होते हैं?  

• कहीं बहुत सारे पेड़ उगाए गए हों तो क्या वह जंगल बन जाता है?

https://brainly.in/question/16031676

• पेड़ों के अलावा जंगल में और क्या-क्या होता है?  

• क्या सभी जंगलों में एक ही तरह के पेड़ होते हैं? तुम कितने पेड़ पहचान लेते हो?  

• सूर्यमणि कहती हैं अगर जंगल नहीं बचेंगे तो हम भी नहीं बचेंगे। ऐसा क्यों?

https://brainly.in/question/16031671

Answered by Rachit135
0

Answer:

Explanation:

हाँ, हमारी कक्षा में हमारा एक आदिवासी दोस्त पढ़ता है। उसे जंगल से बहुत लगाव है, उसके माता-पिता आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

◉ ठेकेदार ने सूर्यमणि के गाँव वालों को जंगल में जाने से रोका। सोचो क्यों?

▬ ठेकेदार ने सूर्यमणि के गांव वालों को जंगल में जाने से इसलिए रोका क्योंकि ठेकेदार जंगल के संसाधनों जैसे की लकड़ियों आदि को काट कर बेचता था। वह नहीं चाहता था कि दूसरे लोग भी इन संसाधनों का उपयोग करें। वह अकेला ही जंगल के संसाधनों पर कब्जा कर लेना चाहता था। इसलिए ठेकेदार ने सूर्यमणि के गांव वालों को जंगल में जाने से रोका। ◉ क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसी जगह है, जो तुम सोचते हो सभी के लिए होनी चाहिए पर वहाँ जाने से लोगों को रोका जाता है?

▬ हाँ, हमारे आस-पास ऐसी जगह है, हमारे शहर में एक वन क्षेत्र है। जहां आम लोगों को जाने से रोका जाता है। उस क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं और क्षेत्र को बड़ी-बड़ी चारदीवारी से सुरक्षित किया गया है ताकि कोई वहां पर प्रवेश ना कर सके।

Similar questions