• क्या तुम कोई और ऐसी स्थिति सोच सकते हो जब फैंक मारने से गर्मी मिलती है?
• अपने रूमाल या किसी भी मुलायम कपड़े को दो-तीन बार मोड़ दो। उसे मुँह के पास लाकर दो-तीन बार ज़ोर से फेंक मारो। क्या रूमाल या कपड़ा कुछ गर्म हो गया? करके देखो।
• बालिश्तिये ने देखा कि लकड़हारा गर्म-गर्म आलू को फेंक मारकर ठंडा कर रहा था। अगर वह बिना फेंक मारे ही गर्म-गर्म आल को खा लेता तो क्या होता?
• क्या कभी कुछ गर्म खाने या पीने से तुम्हारी जीभ जली है? तुम अपने गर्म खाने को कैसे-कैसे ठंडा करते हो?
• अगर रोटी, चावल और दाल बहुत गर्म हैं तो तुम तीनों को किस-किस तरीके से ठंडा करोगे?
• तुम और क्या-क्या करने के लिए फैंक मारते हो?
Answers
Answer:
Please search in google
◉ क्या तुम कोई और ऐसी स्थिति सोच सकते हो जब फैंक मारने से गर्मी मिलती है?
▬ हाँ, ऐसी कई स्थितियां हैं जब फैंक मारने से गर्मी मिलती है। हम अपनी हथेलियों को मुँह के पास ले जाकर फैंक मारे तो हथेलियां गर्म हो जाती हैं या हम अपने रुमाल को मुँह पास ले जाकर उस पर एक फैंक मारें तो रुमाल हल्का गर्म हो जाता है। आँख आदि में चोट लगने पर हम आप पर फैंक मारते हैं। आँखों की हल्की सी सिकाई हो जाती है हालांकि हम अपनी आँख पर नहीं बल्कि दूसरे की आँख पर कर सकते हैं।
◉ अपने रूमाल या किसी भी मुलायम कपड़े को दो-तीन बार मोड़ दो। उसे मुँह के पास लाकर दो-तीन बार ज़ोर से फेंक मारो। क्या रूमाल या कपड़ा कुछ गर्म हो गया? करके देखो।
▬ हाँ, अपने रुमाल या किसी मुलायम कपड़े को तीन बार मुड़कर जब हमने उनके हंजकर दो तीन बार जोर से फेंक मारी तो वह रुमाल या कपड़ा गर्म हो गया।
◉ बालिश्तिये ने देखा कि लकड़हारा गर्म-गर्म आलू को फेंक मारकर ठंडा कर रहा था। अगर वह बिना फेंक मारे ही गर्म-गर्म आल को खा लेता तो क्या होता?
▬ अगर लकड़हारा बिना फेंक मारे गर्म गर्म आलू खा लेता तो उसका मुँह और जीभ दोनों जल जाते।
◉ क्या कभी कुछ गर्म खाने या पीने से तुम्हारी जीभ जली है? तुम अपने गर्म खाने को कैसे-कैसे ठंडा करते हो?
▬ हम अक्सर पहले ऐसी गलती कर जाते थे और हड़बड़ी में गर्म खाने को खाने का प्रयास करते और हमारा मुंह जल जाता।
◉ अगर रोटी, चावल और दाल बहुत गर्म हैं तो तुम तीनों को किस-किस तरीके से ठंडा करोगे?
▬ अब रोटी, चावल और दाल बहुत गर्म है तो हम उन्हें थोड़ी देर खुली हवा में रख देंगे और खाने के ऊपर हवा आदि तेज करने का प्रबंध करेंगे। इससे खाना किसी भी रूप में हो जल्दी ठंडा हो जाएगा।
◉ तुम और क्या-क्या करने के लिए फैंक मारते हो?
▬ हम बहुत सारे कार्यों को करने के लिए फैंक मारते हैं, जैसे कि किसी जगह छाई धूल को हटाने के लिये, सीटी बजाने के लिये आदि।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“उसी से ठंडा, उसी से गर्म”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 15)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• सोचो, क्या असल में बालिश्तिये होते हैं? इस कहानी के लेखक ने बालिश्तिये की बात क्यों की होगी?
https://brainly.in/question/16030886
बालिश्तिये ने जब यह देखा कि लकड़हारा आग सुलगाने के लिए भी और आलू ठंडा करने के लिए भी फेंक रहा था तो उसे बड़ी हैरानी हुई।
• क्या तुमने भी कभी सर्दी में अपने हाथों पर फैंक मारी है? कैसा लगता है?
• अपने हाथों को मुँह के पास लाकर जोर से दो-तीन बार फेंक मारो। मुँह से छोड़ी हुई फेंक की हवा
आस-पास की हवा के मुकाबले कैसी लगी?
• अगर हाथों को मुँह से थोड़ी दूरी पर रखो, तब भी क्या मुँह से निकली हुई हवा गर्म लगेगी? क्यों?
https://brainly.in/question/16030895