Hindi, asked by feyman98791, 1 year ago

कविता में किसान की पीड़ा के लिए किन्हें जिम्मेदार बताया गया है?

Answers

Answered by Dhruv4886
103

कविता में किसान की पीड़ा के लिए जिम्मेदार बताया गया है -

  • समाज के शोषक श्रेणी को कृषक  की पीड़ा के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
  • जमींदार, कोतवाल और महाजन धोखे से किशान को उनके ही जमीं से बेदखल कर दिया और उनके छोटे बेटे को मर दिया।
  • जमींदार किशान के घर, बैल, खेत और स्थाबर सम्पत्ति को नीलाम करवा दिया। ये सब घटना किशान के पीड़ा का कारण है।
Answered by baurabhaskar
1

कविता में किसान की पीड़ा के लिए जमींदार, महाजन, कोतवाल आदि को जिम्मेदार बताया गया है । जमींदार, महाजन आदि किसानों का मनमाने ढंग से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं । इनका शोषणतंत्र इतना निर्मम है कि किसानों का घर, बैल, गाय, खेत, खलिहान सबको हड़प लेने पर भी तरस नहीं खाता।

Similar questions