Hindi, asked by feyman98791, 10 months ago

कविता में किसान की पीड़ा के लिए किन्हें जिम्मेदार बताया गया है?

Answers

Answered by Dhruv4886
103

कविता में किसान की पीड़ा के लिए जिम्मेदार बताया गया है -

  • समाज के शोषक श्रेणी को कृषक  की पीड़ा के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
  • जमींदार, कोतवाल और महाजन धोखे से किशान को उनके ही जमीं से बेदखल कर दिया और उनके छोटे बेटे को मर दिया।
  • जमींदार किशान के घर, बैल, खेत और स्थाबर सम्पत्ति को नीलाम करवा दिया। ये सब घटना किशान के पीड़ा का कारण है।
Answered by baurabhaskar
1

कविता में किसान की पीड़ा के लिए जमींदार, महाजन, कोतवाल आदि को जिम्मेदार बताया गया है । जमींदार, महाजन आदि किसानों का मनमाने ढंग से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं । इनका शोषणतंत्र इतना निर्मम है कि किसानों का घर, बैल, गाय, खेत, खलिहान सबको हड़प लेने पर भी तरस नहीं खाता।

Similar questions