Political Science, asked by ssusur2621, 1 year ago

खाली स्थान भरे--
(क) 1962 में भारत और चीन के बीच_____________ और_____________ को लेकर सीमावर्ती लड़ाई हुई थी I
(ख) आसियान क्षेत्रीय मंच के कामों में______________ और______________ करना शामिल है I
(ग) चीन ने 1972 मैं_________________के साथ दो तरफा संबंध शुरू करके अपना एकांतवास समाप्त किया I
(घ) ________________ योजना के प्रभाव से 1948 में यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना हुई I
(ङ)________________आसियान का एक स्तंभ है जो इसके सदस्य देशों की सुरक्षा के मामले देखता है I

Answers

Answered by TbiaSupreme
2

"(क) 1962 में भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों और अक्साई चीन को लेकर सीमावर्ती लड़ाई हुई थी।

(ख) आसियान क्षेत्रीय मंच के कामों में क्षेत्रीय शांति और आर्थिक विकास तेज करना शामिल है

(ग) चीन ने 1972 में अमेरिका के साथ दो तरफा संबंध शुरू करके अपना एकांतवास समाप्त किया।

(घ) मार्शल योजना के प्रभाव से 1948 में यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना हुई।

(ड) सुरक्षा समुदाय आसियान का एक स्तंभ है जो इसकी सदस्य देशों की सुरक्षा के मामले देखता है ।  

"

Similar questions