Hindi, asked by jay850600, 1 year ago

latter of eye donetion in hindi


akshatbhatt616: hi jay
akshatbhatt616: in which school you study
jay850600: i am study in h.m.h.s
akshatbhatt616: ok

Answers

Answered by gokulavarshini
1
दुनिया में हर चीज का नजारा लेने के लिए हमारे पास आंखों का ही सहारा होता है। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि बिन आंखों के यह दुनियां कैसी होगी? चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा मालूम होगा। दुनियां की सारी खूबसूरती आंखों के बिना कुछ नहीं है।
आंखें ना होने का दुख वही समझ सकता है जिसके पास आंखें नहीं होतीं। लेकिन देश में 12 लाख लोग हर रोज ऐसी जिंदगी जीते हैं।
देश के कई हिस्सों में 25 अगस्त -8 सितंबर के बीच नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान आप अपनी नेत्रदान करने का संकल्प ले सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कि आपको नेत्रदान करने के लिए कहां जाना होता है? क्या नेत्रदान को लेकर कोई धार्मिक प्रभाव भी पड़ता है?
नेत्रदान से जुड़े ऐसे ही तमाम सवाल हैं, जिनका जवाब आपको पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं क्या-क्या हैं वो सवाल और उनका जवाब।
Similar questions