Science, asked by PragyaTbia, 11 months ago

माँ के शरीर में गर्भस्थ भ्रूण को पोषण किस प्रकार प्राप्त होता है?

Answers

Answered by Anonymous
25
गर्भस्थ भ्रूण मां के शरीर में एक रस्सीनुमा संरचना से अपरा के माध्यम से जुड़ा रहता है। अपरा का विकास गर्भाशय की भित्ती पर होता है। सभी पोषक तत्व मां के शरीर से अपरा के माध्यम से भ्रूण में प्रवेश करते हैं। अपरा एक तश्तरीनुमा ऊतक होता है जो गर्भाशय की विधि में धंसा होता है। अपरा भ्रूण की ओर एक प्रवर्ध या विल्ली बना लेता है। प्रवृत्त का कार्य ग्लूकोज , ऑक्सीजन आदि के लिए वृहत क्षेत्र उपलब्ध कराना है।

इस प्रकार मां के शरीर से भ्रूण को पोषण प्राप्त होता है।

_____________________________

_____________________________
Similar questions