History, asked by kulvir3151, 11 months ago

मानचित्र कार्य-दाण्डी मार्च के मार्ग का पता लगाइए। गुजरात के नक्शे पर इस । यात्रा के मार्ग को चिह्नित कीजिए और उस पर पड़ने वाले मुख्य शहरों व गाँवों को चिह्नित कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
1

दांडी मार्च जो नमक कानून के विरुद्ध किया गया एक आंदोलन था, जिसे नमक मार्च या नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है।

ये मार्च 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के द्वारा नमक कानून बनाने के विरुद्ध किया गया आंदोलन था।

इस मार्च का आरंभ अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से हुआ था। गांधी और 80 अन्य लोगों द्वारा साबरमती आश्रम से शुरू करते हुए गुजरात के समुद्रतटीय गांव दांडी तक पैदल यात्रा द्वारा हुआ था. साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक 241 मीटर मील की दूरी को तय करने में गांधी जी को 14 दिन लगे थे।

दांडी मार्च साबरमती आश्रम से शुरू होकर गुजरात के सूरत, डिंडोरी, दमन, नवसारी, कराडी हुआ दांडी तक जाकर खत्म हुआ।

विद्यार्थी इन गांवो को भारत के मानचित्र और गुजरात राज्य के मानचित्र में स्वयं चिन्हित करें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ के अन्य प्रश्नों के उत्तर जानने हेतु नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें...

गाँधी ने खुद को आम लोगों जैसा दिखाने के लिए क्या किया?

https://brainly.in/question/15469145

किसान महात्मा गाँधी को किस तरह देखते थे?

https://brainly.in/question/15469142

नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्त्वपूर्ण मुद्दा क्यों बन गया था?

https://brainly.in/question/15469172

राष्ट्रीय आंदोलन के अध्ययन के लिए अख़बार महत्त्वपूर्ण स्रोत क्यों हैं?

https://brainly.in/question/15469147

चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक क्यों चुना गया?

https://brainly.in/question/15469144

असहयोग आंदोलन एक तरह का प्रतिरोध कैसे था?

https://brainly.in/question/15469175

गोल मेज सम्मेलन में हुई वार्ता से कोई नतीजा क्यों नहीं निकल पाया?

https://brainly.in/question/15469150

महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के स्वरूप को किस तरह बदल डाला?

https://brainly.in/question/15469146

निजी पत्रों और आत्मकथाओं से किसी व्यक्ति के बारे में क्या पता चलता है? ये स्रोत सरकारी ब्योरों से किस तरह भिन्न होते हैं?

https://brainly.in/question/15469180

Similar questions