विभाजन के ख़िलाफ़ महात्मा गाँधी की दलील क्या थी?
Answers
महात्मा गांधी देश के विभाजन के घोर विरोधी थे। वे शुरू से ही धर्म के आधार पर देश के विभाजन का विरोध करते रहे। उन्होंने देश के विभाजन को रोकने के हर संभव प्रयास किए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि देश का विभाजन मेरी लाश पर होगा। सितंबर 1946 की अपनी प्रार्थना सभा में गांधी जी ने कहा था मैं वह दिन देखना चाहता हूँ, जब हिंदू मुसलमान आपसे सलाह के बिना कोई भी कार्य नहीं करेंगे। मैं दिन-रात इसी चिंता में रहता हूँ कि इस शुभ दिन को जल्दी से जल्दी कैसे साकार करूं।
जब देश के विभाजन की बातें होने लगीं, तब गांधी जी को लगा ताकि यह थोड़े समय की सांप्रदायिक नफरत है, जो शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी और फिर सब लोग फिर से मिलजुल कर रहने लगेंगे। गांधीजी ने 1946 में अपने समाचार पत्र हरिजन में लिखा था कि मुझे विश्वास है. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान को बनाने की जो मांग उठाई है, वह पूरी तरह गैर इस्लामिक है और मुझे इस कार्य को पापपूर्ण कृत्य कहने में कोई भी संकोच नहीं हो रहा है। इस्लाम मानवता और भाईचारे का प्रतीक है ना कि मानव परिवार की एकता को विखंडित करने का।
इस तरह गांधीजी देश के विभाजन के खिलाफ थे, लेकिन उनकी एक ना चल सकी और अंततः उन्हें देश के विभाजन को स्वीकार करना पड़ा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ से संबंधित प्रश्नों के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...
1940 के प्रस्ताव के ज़रिए मुस्लिम लीग ने क्या माँग की?
https://brainly.in/question/15469149
कुछ लोगों को ऐसा क्यों लगता था कि बँटवारा बहुत अचानक हुआ?
https://brainly.in/question/15469183
आम लोग विभाजन को किस तरह देखते थे?
https://brainly.in/question/15469157
ब्रिटिश भारत का बँटवारा क्यों किया गया?
https://brainly.in/question/15469160
बँटवारे के समय औरतों के क्या अनुभव रहे?
https://brainly.in/question/15469156
बँटवारे के सवाल पर कांग्रेस की सोच कैसे बदली?
https://brainly.in/question/15469189
मौखिक इतिहास के फ़ायदे/नुकसानों की पड़ताल कीजिए। मौखिक इतिहास की पद्धतियों से विभाजन के बारे में हमारी समझ को किस तरह विस्तार मिलता है?
https://brainly.in/question/15469163
मानचित्र कार्य - दक्षिणी एशिया के नक्शे पर कैबिनेट मिशन प्रस्तावों में उल्लिखित भाग, क, ख और ग को चिह्नित कीजिए। यह नक्शा मौजूदा दक्षिण एशिया के राजनैतिक नक्शे से किस तरह अलग है?
https://brainly.in/question/15469159
Explanation:
औपनिवेशिक शासन महल स्टेशनों की स्थापना क्यों की गई