Chemistry, asked by zeenattnissah, 6 months ago

मिश्रण एवं यौगिक में चार अंतर लिखिए ​

Answers

Answered by asajaysingh12890
16

Answer:

मिश्रण (Mixture) यौगिक (Compound)

*मिश्रण से इसके संगठक पदार्थों को भौतिक विधियां जैसे – निस्पंदन वाष्पन उर्ध्वपातन आदि के द्वारा पृथक किया जा सकता है।

* किसी यौगिक से इसके अवयवों को भौतिक विधि द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता है ।

*मिश्रण में उसके संगठक पदार्थों के सभी गुण पाए जाते हैं । यौगिक के गुण के संगठक तत्वों से भिन्न होते हैं।

*मिश्रण के निर्माण में ऊर्जा (ऊष्मा, प्रकाश इत्यादि के रूप में) न शोषित होती है और न ही मुक्त होती है।

* यौगिक के निर्माण में प्रायः ऊर्जा (ऊष्मा, प्रकाश इत्यादि के रूप में) या तो शोषित होती है या मुक्त होती है।

*मिश्रण का संघटन अनिश्चित होता है अर्थात इसमें सम्मिलित अवयव किसी भी अनुपात में हो सकते हैं।

* यौगिक का संघटन निश्चित होता है। यौगिक में सम्मिलित तत्व द्रव्यमान के एक निश्चित अनुपात में होते हैं।

Explanation:

Hope it's help you

Similar questions