मुद्राएं भिन्न-भिन्न प्रकार की सामग्रियों से बनाई जाती थीं। सिंधु घाटी की मुद्राओं के संदर्भ
को ध्यान में रखते हुए क्या आप किसी अन्य सामग्री से मुद्रा बनाना चाहेंगे? वे कौन-से पशु हैं
जिनकी आकृतियाँ आप अपनी मुद्राओं पर बनाना चाहेंगे और क्यों?
Answers
Answer:
this language is Sanskrit and Hindi
सिंधु घाटी सभ्यता में मुद्राएँ आमतौर पर सेलखड़ी और कभी-कभी गोमदे , चकमक ,पत्थर, तांबा , कांस्य और मिट्टी से बनाई गई थी| सिंधु घाटी की मुद्राओं के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए हम चांदी की मुद्राएँ बनाना चाहेंगे , क्योंकि चांदी शुभ ,शीतल ,शाही और शांतिदायक धातु माना गया है| इन मुद्राओं पर हम गाय, बैल हाथी शक्ति का प्रतीक है|
गाय को हमारे देश में सबसे सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है| वेदों पुराणों में भी गाय को सब से ऊँचा दर्जा दिया गया है| हिन्दू धर्म में गाय को गो माता कह कर पूजा की जाती है| वेदों में भी गाय को समृद्धि का मूल स्त्रोत माना गया है | अतः गाय पोषण समृद्धि और प्रचुरता का स्त्रोत है|
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
भारतीय कला का परिचय कक्षा -11
पाठ-2 सिंधु घाटी की कलाएँ
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
brainly.in/question/16397627
सिंधु सभ्यता के लोग कला-प्रेमी थे, इस कथन को न्यायोचित ठहराएं।
═══════════════════════════════════════════
brainly.in/question/16397631
सिंधु सभ्यता के लोग कला-प्रेमी थे, इस कथन को न्यायोचित ठहराएं।