नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प को चुनें :
(i) मानचित्र प्रक्षेप, जो कि विश्व के मानचित्र के लिए न्यूनतम उपयोगी है।
(क) मर्केटर (ख) बेलनी (ग) शंकु (घ) उपरोक्त सभी
(ii) एक मानचित्र प्रक्षेप, जो न सम-क्षेत्र हो एवं न ही शुद्ध आकार वाला हो तथा जिसकी दिशा भी शुद्ध नहीं होती है।
(क) शंकु (ख) ध्रुवीय शिराबिंदु (ग) मर्केटर (घ) बेलनी
(iii) एक मानचित्र प्रक्षेप, जिसमें दिशा एवं आकृति शुद्ध होती है, लेकिन ध्रुवों की ओर यह बहुत अधिक विकृत हो जाती है।
(क) बेलनाकार सम-क्षेत्र (ख) मर्केटर (ग) शंक (घ) उपरोक्त सभी
(iv) जब प्रकाश के स्रोत को ग्लोब के मध्य रखा जाता है, तब प्राप्त प्रक्षेप को कहते हैं-
(क) लंबकोणीय (ख) त्रिविम् (ग) नोमॉनिक (घ) उपरोक्त सभी
Answers
सभी प्रश्नों के सही विकल्प इस प्रकार होंगे...
(i) मानचित्र प्रक्षेप, जो कि विश्व के मानचित्र के लिए न्यूनतम उपयोगी है।
(ग) शंकु
व्याख्या = शंकु मानचित्र प्रक्षेप विश्व के मानचित्र के लिए न्यूनतम उपयोगी है क्योंकि शंकु प्रक्षेप का उपयोग ज्यादातर पूर्व पश्चिम दिशा में विस्तृत शीतोष्ण कटिबंधीय देशों के लिए किया जाता है इनमें वे छोटे-छोटे प्रदेश आते हैं जिनका विस्तार उत्तर दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम में अधिक होता है।
(ii) एक मानचित्र प्रक्षेप, जो न सम-क्षेत्र हो एवं न ही शुद्ध आकार वाला हो तथा जिसकी दिशा भी शुद्ध नहीं होती है।
(क) शंकु
व्याख्या = शंकु मानचित्र प्रक्षेप की आकृति शंकु की तरह होती है इसको बनाने के लिए कागज को शंकु के आकार में मोड़कर लपेटा जाता है। कागज रूपी यह शंकु जिस स्थान पर ग्लोब को स्पर्श करता है उसे ही प्रमाणिक अक्षांश मान लिया जाता है।
(iii) एक मानचित्र प्रक्षेप, जिसमें दिशा एवं आकृति शुद्ध होती है, लेकिन ध्रुवों की ओर यह बहुत अधिक विकृत हो जाती है।
(ख) मर्केटर
व्याख्या = मर्केटर प्रक्षेप यथाकृतिक प्रक्षेप है जिसमें आकृति को तो सही बनाए रखा जाता है। लेकिन इस प्रक्षेप में ध्रुवों को प्रदर्शित नहीं किया जा सकता, क्योंकि 90º समांतर एवं याम्योत्तर रेखाएं होती हैं, इस कारण ध्रुवों की ओर यह बहुत अधिक विकृत हो जाता है।
(iv) जब प्रकाश के स्रोत को ग्लोब के मध्य रखा जाता है, तब प्राप्त प्रक्षेप को कहते हैं-
(क) लंबकोणीय (ख) त्रिविम् (ग) नोमॉनिक (घ) उपरोक्त सभी
(ग) नोमाॉनिक
व्याख्या = प्रकाश के स्रोत को ग्लोब के बीच रखने पर प्राप्त प्रक्षेप को नोमॉनिक प्रक्षेप कहते हैं|
भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/15944810
नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुने :
(i) निम्नलिखित में से कौन-सी विधि मापनी की सार्वत्रिक विधि है?
(क) साधारण प्रकथन
(ख) निरूपक भिन्न
(ग) आलेखी विधि
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
https://brainly.in/question/15944676
दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :
(i) रेखाओं एवं आकृतियों के मानचित्र कहे जाने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है?
(क) मानचित्र रूढ़ि
(ख) प्रतीक
(ग) उत्तर दिशा
(घ) मानचित्र मापनी