निम्नलिखित गद्यांश को पढकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
“जनरल झिगालॉव! हूँ येल्दीरीन, मेरा लेट उतरवाने में मेरी मदद करो – ओफ्फ! आज कितनी गरमी है| लग रहा है आज बारिश होकर रहेगी|” वह ख्युक्रिन की तरफ मुडा – “एक बात मेरी समझ में नहीं आती – आखिर इसने तुम्हें कैसे काट खाया? यह तुम्हारी उँगली तक पहुँचा कैसे? तुम इतना लंबा तगडा आदमी और यह रत्ती भर का जानवर! जरूर ही तेरी उँगली पर कोई कील वगैरा गड गई होगी और तत्काल तूने सोचा होगा कि इस कुत्ते के मत्थे मढकर कुछ हर्जाना वगैरा ऐंठकर फायदा उठा लिया जाए| मैं तेरे जैसे शैतान लोगों को अच्छी तरह समझता हूँ|
(i) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव को गरमी क्यों लग रही थी?
(ii) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव ने ख्यूक्रिन को गलत सिद्ध करने के लिए क्या आरोप लगाए?
(iii) ‘मत्थे मढना’, ‘रत्ती भर’ मुहावरों का एक-एक ऐसा वाक्य बनाओ जिससे इसका अर्थ स्पष्ट हो सके|
Answers
Answered by
0
(i) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव ने जैसे ही सुना कि ख्यूक्रिन को जिस कुत्ते ने काटनेवाला कुत्ता पुलिस के बडे अधिकारी जनरल झिगलाव का है, तो वह भयभीत हो उठा| उसे अचानक गरमी लगने लगी और कोट उतारने की जरूरत महसूस हुई|
(ii) इंस्पक्टर ख्यूक्रिनपर आरोप लगाता है कि उसकी उँगली में कील-वील गढ गई लगती है| यह जानबुझकर कुत्ते की कहानी बना रहा है ताकि कुत्ते के मालिक से हर्जाना ले सके| यह शैतान लोगों की सोच है जिसे अच्छे से समझता है|
(iii) मेरे पडोसी ने बिजली की सप्लाई खराब कर दी और जब विभाग के
लोग मरम्मत करने आए उसने उनके सामने सारा दोष मेरे सिर मढ दिया| तुम इतने बडे
पहलवान और यह रत्तीभर का लडका तुम्हारा क्या बिगाड सकता हैं?
Answered by
0
Answer:
jo jo uthe to to neta | घोडे लंब्याचवद्या बाटा ऐसे कोनी म्हंटले?
Similar questions
Science,
8 months ago
Physics,
8 months ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago
Hindi,
1 year ago