निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए
क) भगत जी की पतोहू अपने भाई के साथ वापस क्यों नहीं जाना चाहती थी ?उसकी इच्छा क्या थी? बालगोबिन भगत पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
ख) यदि हालदार साहब को कैप्टन की मृत्यु के पश्चात मूर्ति पर चश्मा लगा नहीं मिलता तो उनके मन में किस प्रकार का भाव आता? नेताजी का चश्मा पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
ग) लेखक को नवाब साहब नई कहानी के लेखक इस प्रकार लगे? लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
घ) संस्कृति पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि भौतिक ज्ञानेप्सा के अलावा अन्य तत्व भी मानव संस्कृति के माता-पिता है।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
13
क) भगत जी की पतोहू अपनी पत्नी के घर रहकर अपने ससुर का ध्यान रखना चाहती थी एवं उनकी सेवा करना चाहती थी इसलिए वह अपने भाई के साथ वापस नहीं जाना चाहती थी। पति की मृत्यु के बाद उसे चिंता थी कि उसके ससुर का ध्यान कौन रखेगा। वह अपने ससुर के साथ रहकर भोजन आदि का प्रबंध एवं उनकी सेवा करना चाहती थी।
ख) यदि हालदार साहब को कैप्टन की मृत्यु के बाद नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगा नहीं मिलता तो उनका यह भाव विश्वास में बदल जाता कि वर्तमान समय में लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना नहीं रही। समाज में देशभक्ति तथा देशभक्त दोनों का स्थान से सिमटता जा रहा है ।नई पीढ़ी में अपने देश के प्रति कोई सम्मान का व देश भक्ति का भाव नहीं है।
ग) लेखक ने जब नवाब साहब की खीरे की उन सुस्वाद फांकों को बिना खाए ट्रेन की खिड़की के बाहर फेंकते हुए देखा तो उसे लगा कि नवाब साहब ने खीरे को केवल सुंघने मात्र से ही अपना काम चला लिया है। इसी प्रकार नई कहानी का लेखक बिना किसी विषय, घटना आदि के द्वारा ही कहानी की रचना कर लेता है। लेखक को इस अर्थ में नवाब साहब नई कहानी के लेखक लगे।
घ) भौतिक प्रेरणा और ज्ञानेप्सा के अलावा अन्य तत्व भी मानव संस्कृति के माता पिता है क्योंकि यदि ऐसा न होता तो दूसरे के मुंह में कौर डालने के लिए व्यक्ति अपने मुंह का कौर न छोड़ देता। रूस का भाग्य विधाता लेनिन अपनी डेस्क में रखे हुए डबल रोटी के सूखे टुकड़े को स्वयं न खा कर दूसरों को न खिलाता। आज से ढाई हजार वर्ष पूर्व सिद्धार्थ तृष्णा के वशीभूत होकर लड़ती कटती मानवता को सुखी करने के लिए अपना घर न त्यागते।
ख) यदि हालदार साहब को कैप्टन की मृत्यु के बाद नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगा नहीं मिलता तो उनका यह भाव विश्वास में बदल जाता कि वर्तमान समय में लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना नहीं रही। समाज में देशभक्ति तथा देशभक्त दोनों का स्थान से सिमटता जा रहा है ।नई पीढ़ी में अपने देश के प्रति कोई सम्मान का व देश भक्ति का भाव नहीं है।
ग) लेखक ने जब नवाब साहब की खीरे की उन सुस्वाद फांकों को बिना खाए ट्रेन की खिड़की के बाहर फेंकते हुए देखा तो उसे लगा कि नवाब साहब ने खीरे को केवल सुंघने मात्र से ही अपना काम चला लिया है। इसी प्रकार नई कहानी का लेखक बिना किसी विषय, घटना आदि के द्वारा ही कहानी की रचना कर लेता है। लेखक को इस अर्थ में नवाब साहब नई कहानी के लेखक लगे।
घ) भौतिक प्रेरणा और ज्ञानेप्सा के अलावा अन्य तत्व भी मानव संस्कृति के माता पिता है क्योंकि यदि ऐसा न होता तो दूसरे के मुंह में कौर डालने के लिए व्यक्ति अपने मुंह का कौर न छोड़ देता। रूस का भाग्य विधाता लेनिन अपनी डेस्क में रखे हुए डबल रोटी के सूखे टुकड़े को स्वयं न खा कर दूसरों को न खिलाता। आज से ढाई हजार वर्ष पूर्व सिद्धार्थ तृष्णा के वशीभूत होकर लड़ती कटती मानवता को सुखी करने के लिए अपना घर न त्यागते।
ABHAYSTAR:
Great answer ma'am ! ❤
Answered by
3
The above answer is correct
Similar questions