Science, asked by sudheerks5335, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प छाँटकर अभ्यास पुस्तिका में लिखिये:
(क) दहन में सहायता करने वाली गैस है-
(अ) कार्बन डाइऑक्साइड
(ब) ऑक्सीजन (स) ऑर्गन
(द) नाइट्रोजन

Answers

Answered by abhi178
0

उत्तर : (ब) ऑक्सिजन

ऑक्सिजन दहन में सहायता करने वाली गैस है यही कारण है कि गैस बर्नर में एक छोटा सा छिद्र रहता है ताकि जलते समय उसे प्रयाप्त ऑक्सिजन की प्राप्ति हो सके ।

कार्बन डाइऑक्साइड दहन में सहायता नही बल्कि दहन होने से रोकता है । अग्निशामक यंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ही आग बुझाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है ।

ऑर्गन एक अक्रिय गैस है , इसके दहन पर कोई प्रभाव नही पड़ता है । नाइट्रोजन एक अधातु है जो वायु में बड़ी मात्रा में पाया जाता है । किन्तु यह दहन में सहायता नही करता है ।

इस पाठ्य पर आधारित प्रश्न : निम्नलिखित में कौन सी अक्रिय गैस नहीं है-

(अ) ऑर्गन

(ब) नियॉन

(स) हाइड्रोजन (द) क्रिप्टन

https://brainly.in/question/13158189

जिंक (जस्ते) पर अम्ल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस है

(अ) हाइड्रोजन

(ब) नाइट्रोजन

(स) कार्बन डाइऑक्साइड

(द) ऑक्सीजन

https://brainly.in/question/11535946

Answered by Abhinaskumar210
0

Answer:A

Explanation:

Similar questions