निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए और उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिए—
बढ़ जाता है मान वीर का, रण में बलि होने से ।
मूल्यवती होती सोने की, भस्म यथा सोने से ।।
रानी से भी अधिक हमें अब, यह समाधि है प्यारी ।
यहाँ निहित है स्वतन्त्रता की, आशा की चिनगारी ।।
Answers
निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्याऔर उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिए—
प्रसंग: प्रस्तुत पंक्तियों में कवयित्री कहती है की देश के गौरव की रक्षा के लिए अपना बलिदान करने से रानी का महत्व और अधिक बढ़ गया है|
व्याख्या : कवयित्री कहती है कि स्वतंत्रता पर बलि होने से वीर का सम्मान बढ़ जाता है| रानी लक्ष्मी बाई भी युद्ध में बलिदान हुई , अत: सम्मान उसी प्रकार और भी अधिक बढ़ गया , जैसे की सोने की अपेक्षा स्वर्णभस्म अधिक मूल्यवान होती है| यही कारण है की रानी लक्ष्मी बाई की यह समाधि हमें रानी लक्ष्मीबाई से भी अधिक प्रिय है , क्योंकि इस समाधि में स्वतंत्रता पर बलि होने की परछाई छिपी हुई है जो हमें हमेशा याद दिलवाती है|
काव्यगत-सौन्दर्य
कवयित्री ने लक्ष्मीबाई की समाधि से स्वतंत्रता-प्राप्ती की प्रेरणा प्राप्त करने के लिए युवकों का आहन किया है|
भाषा-सरल खड़ी बोली |
रस-वीर
गुण-ओज एवं प्रसाद
छंद-मुक्त , तुकान्त
Read more
https://brainly.in/question/15930011
निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए और उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिए—
चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
रखता था भूतल पानी को ।
राणा प्रताप सिर काट-काट,
करता था सफल जवानी को ।।