Hindi, asked by sumavaishnavi4754, 8 months ago

निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए और उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिए—
विश्व है असि का ? नहीं संकल्प का है;
हर प्रलय का कोण, काया-कल्प का है;
फूल गिरते, शूल शिर ऊँचा लिये हैं,
रसों के अभिमान को नीरस किये हैं ।
खून हो जाये न तेरा देख पानी
मरण का त्यौहार, जीवन की जवानी !

Answers

Answered by bhatiamona
2

निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या और उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट

प्रसंग: प्रस्तुत पंक्तियों में युवा-शक्ति को क्रान्ति का अग्रदूत मानते हुए युवकों को आत्म बलिदान की प्रेरणा दी गई है|

व्याख्या: कवि नवयुवकों को क्रांति के लिए उत्तेजित करते हुए कहता है, कि क्या संसार तलवार का है| क्या संसार को तलवार की धर या शस्त्र-बल से ही जा सकता है| नहीं , यह बात नहीं है| यह संसार निश्चय लेने वाले व्यक्तियों का है| प्रत्येक प्रलय का उद्देश्य संसार के अंदर पूर्ण परिवर्तन ला देना होता है| हे युवाओं | यदि तुम दृढ़ निश्चय करके नव-निर्माण के लिए अग्रसर हो जाओ तो तुम समाज व व्यवस्था में प्रलय की तरह पूर्ण परिवर्तन कर सकते है| तुम्हें दृढ़ संकल्प के द्वारा नई क्रांति के लिए अग्रसर होना चाहिए |  

काव्यगत-सौन्दर्य

दृढ़ संकल्प से ही क्रांति लाई जा सकती है| परिवर्तन शास्त्र-प्रयोग से नहीं , दृढ़ संकल्प से सम्भव है|

नवयुवक अपने प्राणों का बलिदान करके विश्व का नव-निर्माण कर सकते है|

भाषा-ओजपूर्ण खड़ीबोली

रस-वीर  

गुण-ओज  

Read more

https://brainly.in/question/15929643

निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए और उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिए—

सौरभ भीना झीना गीला

लिपटा मृदु अंजन-सा दुकूल;

चल अंचल से झर-झर झरते

पथ में जुगनू के स्वर्ण-फूल;

दीपक से देता बार-बार

तेरा उज्ज्वल चितवन-विलास !

रूपसि तेरा घन-केश-पाश !

Similar questions