Hindi, asked by Vxndetta, 11 months ago

• निम्नलिखित शब्दों में प्रत्यय लगाकर नए शब्द बनाइए !
(i) नौकर (ii) चतुर (iii) सुंदर (iv) महान।​

Answers

Answered by krushnaivrathod
32

Answer:

1. नौकरी

2. चतुरता

3. सुंदरता

4. महानता

Explanation:

please mark brainliest

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित शब्दों में प्रत्यय लगाकर नए शब्द बनाइए !

(i) नौकर (ii) चतुर (iii) सुंदर (iv) महान।

दिए गए शब्दों में प्रत्यय लगाकर नए शब्द :

(i) नौकर

नौकरानी : नौकर + आनी = नौकरानी

नौकरी : नौकर + ई = नौकरी

(ii) चतुर

चतुराई : चतुर + आई = चतुराई

चतुरता : चतुर + ता = चतुरता

(iii) सुंदर

सुंदरी : सुंदर + ई = सुंदरी

सुंदरता : सुंदर + ता = सुंदरता

(iv) महान

महान : महान + ता = महानता

महात्म : महान + आत्मा = महात्मा

व्याख्या :

प्रत्यय वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं। प्रत्यय को लगाने से उस शब्द का अर्थ बदल जाता है, या फिर उस शब्द को एक नया विस्तारित अर्थ मिलता है। प्रत्यय का अर्थ है, साथ चलने वाला अर्थात जो शब्द के साथ-साथ चले।

प्रत्यय के उदाहरण :

वैचारिक : विचार + इक

ईमानदार : ईमान + दार

सफलता : सफल + ता

सफाई : साफ + ई

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/15509950

मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए:

1) मानसिक

2) विषैला

3) इच्छित

4) संतुलित

https://brainly.in/question/29152753

सन्दर्भ शब्द में उपसर्ग ​?

Similar questions